Best Quotes by Benjamin Franklin in Hindi
मित्रों बेंजामिन फ्रैंकलिन की आत्मकथा विश्व की सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली आत्मकथाओं में से एक है। अठारहवीं सदी से लेकर आज तक उनका जीवन—चरित अमरीकियों ही नहीं विश्व भर के लोगों के लिए एक प्रेरणा—स्रोत रहा है। उनके उत्साहजनक और प्रेरक विचार दो शताब्दियों से भी अधिक समय से मानवजाति को दिशा दिखा रहे हैं। फिलहाल उनकी आत्मकथा के कुछ चुनिंदा उद्धरण यहां प्रस्तुत हैं।
सोती लोमड़ी मुर्गियॉं नहीं पकड़ सकती। उठो, जागो।
खराब लोहे से अच्छा चाकू नही बनाया जा सकता।
एक पैसा बचाना ही एक पैसा कमाना है।
एक अच्छी मिसाल सबसे अच्छा धर्मोपदेश है ।
अच्छा बोलने से अच्छा करना ज्यादा बेहतर है।
अमीर वो है जो अपने हिस्से का आनंद उठा लेता है।
जो अपनी बुद्धिमानी को नहीं छुपा सकता वह एक मूर्ख व्यक्ति है।
सच्चाई और ईमानदारी आग और लपट की तरह हैं, जिनको लाख चाहकर भी नहीं छिपाया जा सकता।
No comments:
Post a Comment