A Documentary on Yashpal

यशपाल पर एक डाक्‍यूमेंट्री

यशपाल 20वीं सदी के हिंदी लेखको मे एक अहम स्‍थान रखते हैं. वे स्‍वयं एक सक्रिय क्रांतिकारी और कार्यकर्ता रहे हैं. हिन्‍दी में मार्क्‍सवादी लेखकों की परंपरा में उनका स्‍थान बहुत ऊंचा है. आजादी के बाद के भारत को समझने के लिए उनका लेखन बहुत मायने रखता है. पेश है यशपाल के जीवन और कृतित्‍व को दर्शाती एक डाक्‍यूमेन्‍टरी.

No comments:

Post a Comment